📅 YouTube पर वीडियो कब डालें? – Views और Subscribers बढ़ाने का सीक्रेट!
![]() |
सही time video upload करने का |
क्या आपने कभी सोचा है कि YouTube पर वीडियो कब डालना सबसे अच्छा रहता है? अगर हाँ, तो आप अकेले नहीं हैं! हज़ारों YouTube Creator यही सोचते रहते हैं कि Best time kya hai Youtube per video upload karne ka ताकि उनको अच्छे Views और Subscribers मिल सके । सही टाइम पर वीडियो अपलोड करना आपके चैनल की ग्रोथ को कई गुना बढ़ा सकता है। और वही गलत टाइम पर video डालेंगे, तो आपकी मेहनत बेकार जा सकती है। आपको Youtube पर विडियो कब upload करनी है इसके बारे मे पुरि जानकरि यहाँ देखने को मिलेगि।
तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं वो सारे राज़ जो आपके चैनल की ग्रोथ को टर्बो मोड में डाल देंगे। 🚀
🎯 क्यों ज़रूरी है सही Time पर Video Upload करना?
YouTube पर रोज़ लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। अगर आपने गलत समय पर अपलोड किया, तो आपका वीडियो भीड़ में गुम हो सकता है।
सही टाइम का मतलब है – वो समय जब आपके ज़्यादातर दर्शक ऑनलाइन हों और वीडियो देखने के मूड में हों। अगर आप उस Time पर विडियो डालते हो जब आपकी Audience सबसे जादा ऑनलाइन होती है तो आपकी Video पर जादा Views आने के संभावना बाद जाती है। हर YouTube Channel के लिए ये Time अलग हो सकता है ।
🔍 Step 1: अपने दर्शकों को समझें
YouTube Audience आपके Channel पर सबसे जादा कब active होती है यह आपको सबसे पेहले पता करना होग। इसके लिए आपको कुच्छ step follow करने होंगे:-
- YouTube Studio में जाएं
-
Analytics → Audience → "When your viewers are on YouTube" पर क्लिक करें
⏰ YouTube पर Video Upload करने का Best Time?
📆 वीकडेज़ (सोमवार से शुक्रवार)
- सुबह 8 बजे से 11 बजे
सुबह उठते लोगो मे आजकल मोबाइल फ़ोन चलने की आदत बन गई है और लोग सुबह उठते ही YouTube ब्राउज़ करते हैं। इसके चलते यह बहुत सही Time है जब अपनी विडियो पोस्ट कर सकते है। बहुत जादा chance है लोग आपकी विडियो उस time पर आपकी विडियो को देखे ।
शाम 6 बजे से रात 9 बजे
दिनभर के काम के बाद लोग इस समय फ्री होते हैं और YouTube ब्राउज़ करते हैं। इसके चलते लोग अपने interest से related विडियो देखना पसंद करते है । तो बहुत जादा chance है की लोग आपकी विडियो उस time पर देखे ।
📆 वीकेंड (शनिवार और रविवार)
-
सुबह 9 बजे से 1 बजे
छुट्टी के दिन लोग सुबह ही मनोरंजन या जानकारी के लिए YouTube खोल लेते हैं। और दिन भर free रहते है तो उस दिन आपको अपनी Audience से interact करन चाहिए ।आप live video कर सकते है, Q&N video कर सकते है। क्जैसे भि अप्प अपनी ऑडियंस से intreact कर सकते है वो आपको करना चाहिये ।
🕒 पब्लिश करने से पहले का गोल्डन रूल
अगर आपका टारगेट टाइम शाम 7 बजे है, तो
-
वीडियो को 5 बजे अपलोड करें
-
और Schedule Publish फीचर से 7 बजे पब्लिश सेट करें
इससे YouTube को वीडियो इंडेक्स करने और सही लोगों तक पहुंचाने का समय मिल जाता है। और आपको विडियो के Title, Description और Tags मे कुच्छ change करन है तो उसके लिए time मिल जाता है।
💡 बोनस टिप्स
-
Consistency ही राजा है – अगर आप regular एक ही petran को follow करते है विडियो upload करने के बीच same time को mach कटे है तो जादा chance है आपकी विडियो जादा लोगो तक youtube recommend करेगा ।
-
Event Content – किसी त्योहार, क्रिकेट मैच, या ट्रेंडिंग टॉपिक पर सुबह जल्दी वीडियो upload करे ।
-
Experiment करें – अलग-अलग टाइम Try करके देखें कि आपके चैनल के लिए क्या बेस्ट है। जीस time पर आपको जादा views मिलते है उसी time पर ओपन video पोस्ट करे।
📌 निचोड़
सही टाइम पर वीडियो डालना आपके YouTube चैनल की सफलता में बड़ा रोल निभाता है।
Analytics देखें, सही समय चुनें, और उस समय पर लगातार अपलोड करें।
याद रखिए – Content + Timing + Consistency = Growth! 🚀 ये सही फार्मूला है आपके channel की growth का।📹
📹YouTube Video
दोस्तों अगर अप youtube video देखना चाहते है तो आप यह विडियो देख के जान सकते है youtube पर विडियो कब upload करे?
0 comments: