YouTube चैनल डिमॉनेटाइज हो गया? जानिए कारण और समाधान
![]() |
Channel Demonetize |
YouTube आज सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि लाखों क्रिएटर्स के लिए कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। लेकिन कई बार क्रिएटर्स को Demonetisation का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी इनकम रुक जाती है। अगर आपका चैनल भी डिमॉनेटाइज हो गया है, तो चिंता न करें — सही कारण समझकर और समाधान अपनाकर आप इसे फिर से मोनेटाइज कर सकते हैं।
YouTube चैनल डिमॉनेटाइज होने के मुख्य कारण
1. YouTube Partner Program (YPP) की शर्तें पूरी न करना
-
कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 पब्लिक वॉच ऑवर (पिछले 12 महीनों में) न होना। यह एक बहुत बड़ा कारण है जिसके कारण आपका channel demonetize हो जायेगा। अगर channel monetize है उसके बाद अगर 4000 Hours incomplete हो जाये तो भी आपका channel demonetize हो सकता है।
-
AdSense अकाउंट या पॉलिसी उल्लंघन अगर किसी policy का उलंघन करते हो तो आपको community strick आ सकती है ।
⚠️ AdSense की कुछ कॉमन Policy Violations (जो आपको नही करने है ):
-
Invalid Clicks / Traffic
-
खुद अपने ads पर क्लिक नहीं करना है
-
दोस्तों/परिवार से क्लिक नहीं करवाना
-
बॉट या ऑटो क्लिक सॉफ़्टवेयर यूज़ नहीं करना
-
-
Adult / Harmful Content
-
अश्लील (Adult), ड्रग्स, शराब, हिंसा, हथियार, जुआ इत्यादि से संबंधित कंटेंट नहीं बनाना है
-
-
Copyright / Duplicate Content
-
दूसरों का कॉपी किया हुआ कंटेंट use नही करना है
-
बिना परमिशन के इमेज, वीडियो, गाने, मूवी आदि भि use नहीं करनी है अगर आपको use करना है तो free to use वाले कंटेंट का इस्तेमाल करे
-
-
Misleading Content / Clickbait
-
यूज़र को धोखे से ads पर क्लिक करने को कहना (जैसे: "Click Here to Support Me")
-
गलत या भ्रामक टाइटल/थंबनेल लगाना
-
-
Restricted Niches
-
हैकिंग, क्रैक सॉफ़्टवेयर, पायरेसी जैसे topic पेर videos बनाना
-
हेल्थ से जुड़ा ऐसा कंटेंट जिसमें झूठी या खतरनाक जानकारी हो वो नहीं करना है
-
-
2. Reused Content (रीयूज़्ड कंटेंट)
-
दूसरे क्रिएटर्स के वीडियो को बिना बदलाव के इस्तेमाल करना।
-
टीवी शो, मूवी या वेब सीरीज के क्लिप को अपलोड करना।
3. Repetitive Content (रिपिटेटिव कंटेंट)
-
पुरानी videos को दुबारा से बार बार upload करना ।
-
सिर्फ स्लाइडशो या टेक्स्ट वीडियो बिना ओरिजिनल इनपुट के।
4. Copyright Violation (कॉपीराइट उल्लंघन)
-
बिना अनुमति के किसी और के म्यूजिक, वीडियो या इमेज का इस्तेमाल।
-
लगातार कॉपीराइट स्ट्राइक लगना।
5. Community Guidelines Violation
-
गलत, भ्रामक या क्लिकबेट टाइटल और थंबनेल लगाने से ।
-
हिंसा, हेट स्पीच, या वयस्क सामग्री पोस्ट करना।
Channel Demonetization का समाधान
✅ 1. YPP शर्तें पूरी करें
-
कंटेंट अपलोड का शेड्यूल तय करें।
-
Shorts, Live Stream और Community पोस्ट से एंगेजमेंट बढ़ाएँ।
Youtube studio मे earning वाली option मे देखें क्या कमी है उसको पूरा करे।
✅ 2. ओरिजिनल कंटेंट बनाएं
-
खुद का वॉयसओवर और कैमरा फुटेज इस्तेमाल करें।
-
रिसर्च आधारित और यूनिक जानकारी दें।
✅ 3. कॉपीराइट फ्री मटेरियल का इस्तेमाल करें
-
YouTube Audio Library, Pexels, Pixabay जैसी साइट्स से म्यूजिक और फुटेज लें।
✅ 4. पॉलिसी का पालन करें
-
Misleading thumbnails/titles से बचें।
-
Community Guidelines को अच्छी तरह पढ़ें और फॉलो करें।
✅ 5. दोबारा अप्लाई करें
-
डिमॉनेटाइज होने के 30 दिन बाद YouTube Studio से री-अप्लाई करें।
-
पहले यह सुनिश्चित करें कि सभी पुराने कारण जिसकी वजह से channel demonetize हुआ था वह पूरी तरह ठीक हो गए हों।
दोबारा मोनेटाइजेशन के लिए प्रो टिप्स
-
हर वीडियो में Intro, Outro और Watermark जोड़ें।
-
ऑडियंस के साथ इंटरैक्शन बढ़ाएँ — कमेंट का रिप्लाई दें।
-
हर कंटेंट में यूनिक वैल्यू और जानकारी दें।
निष्कर्ष:
YouTube डिमॉनेटाइजेशन भले ही निराशाजनक हो, लेकिन यह आपके कंटेंट को सुधारने का मौका भी है। सही स्ट्रेटेजी और पॉलिसी पालन के साथ आप अपने चैनल को दोबारा मोनेटाइज कर सकते हैं और पहले से बेहतर ग्रोथ पा सकते हैं।