किसी भी e-commerce web site पे आपको बहूत बड़े बड़े sale देखने को मिलते थे जहाँ आपको 90% तक कि छूट मिल जाय करती थी। और कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते थे जो सिर्फ flipkart याह Amazon यहा किसी भी ओर website पे आपको देखने को मिलते थे वो भी आपको अब देखने को नहीं मिलने वाले हैं। अब आपके दिमाग मे बहोत से सवाल आ रहे होंगे की kyun kisi website pe sale nhi hogi? Kyun online sales ko band kiye jaa raha hai? Kya yeh humare liye sahi hai? सारे सवालों के जवबा आपको आज इस पोस्ट में मिल जाएंगे। तो इसको पूरा जरूर पड़े।
Kyun kisi website pe sale nhi hogi ?
दोस्तों बिते साल 26 दिसंबर2018 बुधवार को सरकार ने यह बड़ा ऐलान किया कि आने वाले साल 2019 फरवरी के बाद कोई भी बड़ी sale e-commerce website पे नही होगी। साथ मे ही कोई भी product exclusive नही मिलेगा। अगर आप कोई प्रोडक्ट लेना चाहते है तो अपको अलग अलग जगहों पर भी मिल जाएगा
Kyun online sale band kiye jaa rahe hai?
जब से online sale का दौर शुरू हुआ है हमारी लाइफ थोड़ी आसान हो गई है जहा हमको कुछ खरीदना हो तो घर बैठे खरीद लेते है। ऐसे में customer को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए sales दिए जाते है जाह humko बड़े बड़े discount दिए जाते है। ऐसे में जो छोटे व्यापारी है दुकानदार है उनकी बिक्री पे इन बड़ी sales से काफी नुकसान होता है उनको बचने के लिए online sales band ki jaa rahi hai. फरवरी 2019 से इस नियम को लागू किया जाएगा । तब तक आपको sale देखेने को मिल सकती है।
Kya yeh fasla humare liye sahi hai?
अगर हम बात करे बड़े बड़े discounts की तो अब मिलना बंद हो जाएंगे। लेकिन ऐसे exclusive product होते थे वो बी आना बन्द हो जाएंगे तो ये हमारे लिए अच्छा होगा अच्छी कीमत पे सामान मिलेगा। साथ मे यह फैसला हमारे लिए कितना फायदेमंद होगा आने वाले टाइम में पता लग जायेगा।